मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया
मुंबई : (Mumbai) कुर्ला बेस्ट बस हादसे में मंगलवार को सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इस घटना में 49 घायलों को कुर्ला में बीएमसी के भाभा अस्पताल और सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुंबई नगर निगम और बेस्ट उपक्रम के माध्यम से इलाज करने का भी आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है। अजीत पवार ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखदायक है। मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाभा अस्पताल के डॉ. पद्मश्री अहिरे ने बताया अस्पताल में भर्ती 49 घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। इनमें से कुछ लोगों को सायन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
पुलिस उपायुक्त गणेश गावडे (Deputy Commissioner of Police Ganesh Gawade) ने बताया कि इस घटना में बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कि सोमवार देर रात कुर्ला पश्चिम में अंधेरी जाने वाली रूट नंबर 332 की बेस्ट बस ने अचानक बेकाबू होकर 100 मीटर की दूरी तक करीब 40 वाहनों को टक्कर मारी और अंत में सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकरा गई, जिससे इसकी परिसर की दीवार टूट गई। इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 49 घायलों का इलाज जारी है।