मुंबई : (Mumbai) भारतीय रेलवे की भारत गौरव यात्रा के अंतर्गत शुरू की गई छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट ट्रेन (Chhatrapati Shivaji Maharaj Circuit Train) को सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव सर्किट सभी यात्रियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित होगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस विशेष ट्रेन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को जीवित रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में आज 700 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं, जिनमें से 80 फीसदी यात्री 40 वर्ष से कम उम्र के हैं। इन यात्रियों को शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिवराज्याभिषेक के 351 वर्ष पूर्ण होने के दिन यह यात्रा प्रारंभ हो रही है, जो अत्यंत गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी आक्रांताओं को पराजित कर स्वराज्य की स्थापना की थी। गौरव सर्किट की यह यात्रा रायगढ़ से प्रारंभ होकर शिवनेरी, लाल महल, पुणे की शिवसृष्टि जैसे ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजऱेगी। साथ ही कोल्हापुर के अंबाबाई मंदिर (Ambabai temple of Kolhapur) के दर्शन का भी समावेश है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री अशिष शेलार, पर्यटन विभाग और महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशिष शेलार, पर्यटन सचिव अतुल पाटणे, एमटीडीसी के एमडी मनोज कुमार सूर्यवंशी, रेलवे जीएम धर्मवीर मीणा, आईआरसीटीसी के राहुल हिमालियन, एमटीडीसी के महाव्यवस्थापक चंद्रशेखर जयस्वाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।