मुंबई : (Mumbai) पुलिस ने दादर स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। दादर रेलवे पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को देर रात दादर स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय में एक व्यक्ति के लटके होने की जानकारी सफाई कर्मियों ने पुलिस को दी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शौचालय में लटके व्यक्ति को बाहर निकाला। हालांकि तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।