मुंबई : (Mumbai) अभिनेता पवन कल्याण (Actor Pawan Kalyan’s) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (‘Hari Har Veera Mallu’) आखिरकार 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शक इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसी बीच मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि फिल्म की दूसरी किस्त के टाइटल से भी अब पर्दा उठा दिया गया है, जिससे फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है।
‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर दर्शकों के इंतजार का सिलसिला अब इसके सीक्वल के साथ आगे बढ़ेगा। फिल्म की दूसरी किस्त का शीर्षक ‘हरि हर वीर मल्लु: भाग 2 – युद्धभूमि’ रखा गया है, जिसे जल्द सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स के मुताबिक, सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और 30 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी कर ली गई है। पहली फिल्म में पवन कल्याण ने डाकू वीरा मल्लू का किरदार निभाया, जिसे मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का जिम्मा सौंपा जाता है। वहीं, बॉबी देओल ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। अब दर्शकों को इंतजार है उस ऐतिहासिक टकराव की, जो ‘युद्धभूमि’ में देखने को मिलेगा।
‘हरि हर वीरा मल्लू’ सिर्फ पवन कल्याण और बॉबी देओल के दमदार किरदारों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई चर्चित सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी, सत्यराज, विक्रमजीत विर्क, अयप्पा पी. शर्मा, जिशु सेनगुप्ता, अनसूया भारद्वाज, सचिन खेडेकर और कबीर बेदी जैसे (Nidhi Agarwal, Nora Fatehi, Nargis Fakhri, Satyaraj, Vikramjit Virk, Ayyappa P. Sharma, Jishu Sengupta, Anasuya Bharadwaj, Sachin Khedekar and Kabir Bedi) कलाकारों की भी मजबूत मौजूदगी है। करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस पीरियड ड्रामा को कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने मिलकर (Krish Jagarlamudi and AM Jyothi Krishna) निर्देशित किया है। विशाल स्टारकास्ट और भव्य प्रस्तुतिकरण के साथ फिल्म दर्शकों को ऐतिहासिक और रोमांचक सफर पर ले जाती है।