spot_img
HomelatestMoradabad : गर्मियों में ट्रेनों से छुट्टियां मनाने जाने वालों की राह...

Moradabad : गर्मियों में ट्रेनों से छुट्टियां मनाने जाने वालों की राह होगी आसान, उत्तर रेलवे चलाएगा 50 स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद : ग्रीष्मकालीन मौसम में ट्रेनों के माध्यम से छुट्टियां मनाने जाने वाले रेल यात्रियों को सुगमतापूर्वक यात्रा करने के लिए रेलवे 50 से अधिक ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी चलाएगा। सभी को कंफर्म टिकट भी सुगमतापूर्वक मिल जाएगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। कुछ ट्रेनें आने वाले दिनों में शुरू की जाएंगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी, पूर्णा गिरी, काशी विश्वनाथ आदि जाने वाले यात्रियों को इससे आसानी होगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि वर्तमान में 14 स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही हैं जो जून के अंतिम सप्ताह व जुलाई तक चलेंगी। उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04028-04027 आनंद विहार-सहरसा- आनंद विहार 29 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी, 04010-04009 आनंद विहार-जोगबानी-आनंद विहार 30 अप्रैल से 27 जून, 04058-04057 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 29 अप्रैल से 28 जून, 04080-04079 दिल्ली-बनारस-दिल्ली 27 अप्रैल से 30 जून, 05047 -05048 बनारस आनंदविहार बनारस 30 अप्रैल से 26 जून, 05023-05024 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर 28 अप्रैल से 1 जुलाई, 05115-05116 छपरा-आनंद विहार-छपरा 1 मई में 27 जुलाई तक चलेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर