spot_img
Homecrime newsMirzapur: सिगरेट न देने पर चाकू से हमला और फायरिंग, दुकानदार महिला...

Mirzapur: सिगरेट न देने पर चाकू से हमला और फायरिंग, दुकानदार महिला घायल

विंध्याचल के अटल चौक पर हुई घटना

मीरजापुर:(Mirzapur) सिगरेट न देने पर शुक्रवार की रात युवकों का एक झुंड महिला दुकानदार पर टूट पड़ा और सभी चाकूबाजी करने लगे। सिगरेट (shopkeeper) न मिलने पर उनका गुस्सा इस कदर फूटा कि दुकान में तोड़फोड़ कर तमंचे से फायरिंग कर दी और सभी फरार हो गए। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन चाकू के हमले से दुकानदार महिला घायल हो गई।

दरअसल, विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल चौक पर कल्लू बिंद (Kallu Bind) ने चाय-पान की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की रात नौ बजे दुकान पर उनकी पत्नी गुड़िया बैठी थी। उसी समय एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर आया और सिगरेट मांगने लगा। गुड़िया ने कहा, सिगरेट नहीं है। कुछ और चाहिए तो ले सकते हो। सिगरेट न देने पर युवक नाराज हो गए और महिला को पीटने लगे। दुकान में भी तोड़फोड़ करने लगे। यही नहीं, चाकू से हमला कर महिला को घायल कर दिया। इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकाल फायर कर दिया, लेकिन गोली सीधे दुकान के शटर में जा लगी। शोरगुल होने पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित फरार हो गए।

इस संबंध में विंध्याचल कोतवाल अरविंद मिश्रा ने शनिवार को बताया कि सिगरेट लेने को लेकर मारपीट व चाकूबाजी हुई है। कुछ युवकों ने फायरिंग भी किया है। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है। चाकू से महिला घायल हुई है। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर