मालदा: (Malda) सब्जी लेकर बाजार जा रहे टोटो (ई -रिक्शा) को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चार किसानों की मौत (death of four farmers) हो गई। घटना मंगलवार सुबह गाजोल के श्यामनगर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर घटी है। मृतकों के नाम दीपेन राय (36), सुरंजन विश्वास (45), प्राण विश्वास (46) और नोनी गोपाल बिस्वास (50) हैं। घटना में कमल विश्वास (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोटो चालक सुनील मंडल (50) मामूली रूप से घायल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, किसानों का एक समूह सुबह-सुबह सब्जियां लेकर किसान मंडी आ रहा था। तभी कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने टोटो को टक्कर मार दी। जिससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर होने के कारण मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर गाजोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ट्रक व दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त कर थाने ले आई है।