लखनऊ: (Lucknow) ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
प्रारंभिक जानकारी मिली है कि ठाकुरगंज के शिवपुरी में रहने वाला छात्र शाहरूख काकोरी स्थित राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज पढ़ता था। रविवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटना की जानकारी पर परिवार में रोना-पीटना मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। परिवार के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने कॉलेज में एक शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।