Wednesday, September 27, 2023
Homecrime newsRajgarh : पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला सहित...

Rajgarh : पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिला सहित छह पर केस दर्ज

राजगढ़: (Rajgarh) कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम जामोनियाजोहार में शनिवार की रात कुएं पर रखी मोटर बंद करने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने तलवार से मारपीट की, जिसमें एक महिला सहित दो घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम जामोनियाजोहार निवासी कुलदीप (18) पुत्र जगदीश खाती ने बताया कि कुएं पर रखी पानी की मोटर बंद करने की बात को लेकर शनिवार की रात गांव के सुरेश पुत्र नारायणसिंह खाती, उसके बेटे योगेश, पत्नी पुष्पाबाई और विद्याबाई पत्नी सुंदरलाल खाती घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए तलवार से हमला कर दिया, जिससे कुलदीप और उसकी भाभी को चोटें लगी। वहीं योगेश पुत्र सुरेशकुमार खाती ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर कुलदीप पुत्र जगदीश खाती, उसके भाई नीतेश ने गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर