कोलकाता: (Kolkata) उत्तर बंगाल के धुपगुड़ी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक तरीके से जारी है। 28 टेबल्स पर नौ राउंड की गणना होनी है, जिसमें सात राउंड पूरी हो चुकी है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार, भाजपा उम्मीदवार से दो हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहा है। तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार तापसी राय को 69 हजार 509 वोट मिले हैं जबकि तृणमूल उम्मीदवार को 72 हजार 440 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार ईश्वरचंद्र रॉय को महज 10 हजार 62 वोट सातवें राउंड की गणना पूरी होने तक मिले हैं।