Kamrup : फैक्ट्री में लगी आग में दो ट्रक और एक जेसीबी जलकर राख

0
133

कामरूप (असम) : (Kamrup) हाजो के नकुची स्थित एनएस पाल एंड ट्यूप कंपनी की फैक्ट्री में लगी आग में 2 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। पुलिस ने आज बताया कि इस दौरान दो ट्रक और एक जेसीबी भी आग में जल गये।आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री बंद पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।