spot_img
HomeJaipurJaipur: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को: तम्बाकू व नशा मुक्ति...

Jaipur: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को: तम्बाकू व नशा मुक्ति के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

जयपुर:(Jaipur) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में जिले में 25 मई से 31 मई 2023 को तम्बाकू निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि राज्य सरकार की जन घोषणा युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए कारगर कदम उठाना और विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की कार्य योजना के अंतर्गत जिले में 25 मई से 31 मई तक व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान की कार्ययोजना के अंतर्गत जिले में जिला व ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा माईकिंग ई रिक्शा, जनजागरूकता रैली, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि 31 मई को आयोजित होने विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में तम्बाकू व नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करें और तंबाकू मुक्त राजस्थान की संकल्पना में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर