9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecinema galiMumbai: टीवी अभिनेता नितेश पांडेय का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Mumbai: टीवी अभिनेता नितेश पांडेय का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मुंबई:(Mumbai) टीवी इंडस्ट्री ने दो दिन में अपने तीन सितारों को खो दिया है। इससे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर आने के बाद अब धारावाहिक ‘अनुपमा’ के अभिनेता नितेश पांडेय (Nitesh Pandey) को लेकर बुरी सूचना आई है। ‘बधाई दो’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों से लेकर ‘अनुपमा’ जैसे मशहूर धारावाहिक में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले नितेश पांडेय (51) का रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

टीवी अभिनेत्री सुरभि तिवारी ने मीडिया को बताया है -‘मैंने अपने डायरेक्टर सिद्धार्थ नागर की पोस्ट देखी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें कॉल किया। मैंने उनसे पूछा, सर, ये क्या खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।’ नितेश की ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका है। उन्होंने इस सीरियल में धीरज का किरदार निभाया था। वह शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ में सहायक की भूमिका में नजर आ चुके हैं। नितेश पांडे ने 1990 में थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1995 में उन्हें अभिनय का पहला अवसर शो ‘तेजस’ में मिला। इसमें वह जासूस की भूमिका में नजर आए थे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर