Haridwar : अवैध शराब बेचने वाले 09 गिरफ्तार, 03 महिलाएं भी हैं शामिल

0
196

हरिद्वार: (Haridwar) पुलिस ने कोतवाली नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर 03 महिलाओं सहित 09 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।

आरोपितों के नाम सौरभ पुत्र जीतराम निवासी हनुमाननगर भारत कालोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल ब्रह्मपुरी हरिद्वार,धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व. महावीर निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार, धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी जाहन्वी शुद्व पंजाबी ढाबा भूपतवाला हरिद्वार, कुलदीप भारती उर्फ कुल्लु पुत्र स्व. लटूरी भारती निवासी मुखिया गली हरिद्वार, शिखा पत्नी किशन निवासी पुरुषार्थी मार्केट के पास कोटवाली नगर हरिद्वार, जानी उर्फ बाबू पुत्र रामचन्द्र निवासी झुग्गी झोपडी भूपतवाला हरिद्वार, हिना पत्नी राजू पटेल निवासी इन्द्रा वस्ती इण्डस्ट्रीयल एरिया हरिद्वार, रेखा पत्नि जगनाथ निवासी पुरुषार्थी मार्केट हरिद्वार व मोहित पुत्र राकेश निवासी मुडाखेडा कलां कोतवाली नगर हरिद्वार बताए गए हैं।