Hamirpur : लाखों गरीबों के लिए योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

0
129

हमीरपुर : हमीरपुर समेत दर्जनों जिलों के लाखों गरीबों के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इन जिलों में आयुष्मान कार्ड के गरीबों के लिए बड़े हास्पिटल बनाने की हरी झंडी भी दे दी गई है। हमीरपुर में गरीब मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए दो बीघा जमीन की तलाश में अधिकारी जुट गए है।

हमीरपुर जिले में करीब एक लाख गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड है। बीमार होने पर गरीबों को इधर उधर परेशान होना पड़ता है। सरकारी हास्पिटल में चिकित्सकों की कमी के कारण गरी मरीजों को इलाज के लिए कानपुर और झांसी तक दौड़ लगानी पड़ती है।

आयुष्मान कार्ड की सुविधा लिए गरीबों को बड़ी बीमारी के इलाज की सुविधा जिले स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हमीरपुर समेत 23 जिलों में पचास-पचास बेड के हास्पिटल बनाए जाने की हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा 15 बड़े बड़े शहरों में सौ-सौ बेड के हास्पिटल बनाए जाएंगे। ए.सीएमओ डाँ. रामअवतार ने बताया कि हमीरपुर में आयुष्मान कार्ड के गरीब मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर ब्लाक नाम से हास्पिटल बनाने में कई करोड़ रुपये की लागत आएगी। हास्पिटल का निर्माण यूपी प्रोजक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड बांदा कराएगी।

क्रिटिकल केयर ब्लाक अस्पताल बनाने की तैयारी

हमीरपुर के ए.सीएमओ डा.रामअवतार ने बताया कि शासन ने आयुष्मान कार्ड के गरीब मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर ब्लाक नाम से हास्पिटल बनाने के निर्देश दिए है। इसके लिए हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में हास्पिटल बनाने की तैयारी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्णय किया है कि हास्पिटल बनाकर डाक्टरों की तैनाती की जाए जिससे जिले में गरीब मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि पचास बेड के हास्पिटल निर्माण के लिए सुमेरपुर कस्बे में जगह देखी गई है। हास्पिटल बनाने के लिए दो बीघा जमीन की जरूरत है। इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष से जमीन चिन्हित करने को कहा गया है।

बुन्देलखंड के हमीरपुर समेत दो जिलों में बनेंगे हास्पिटल

पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बुन्देलखंड के हमीरपुर व महोबा में पचास-पचास बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक नाम से हास्पिटल बनाए जाएंगे। वहीं मैनपुरी, उन्नाव, औरैया, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, बागपत, सम्भल, मथुरा, हाथरस, रामपुर, अमेठी, हापुड़, संतकबीर नगर, बलिया, कासगंज, कन्नौज, अमरोहा, कौशाम्बी, श्रावस्ती, सीतापुर, भदोही समेत 23 जिलों में भी पचास-पचास बेड के हास्पिटल बनेंगे। इसके अलावा मुरादाबाद, पीलीभीत, सुल्तानपुर, रायबरेली, सोनभद्र, अलीगढ़, चंदौली, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली व गोंडा, गाजियाबाद, बिजनौर व बुलंदशहर में सौ-सौ बेड के हास्पिटल जल्द बनेंगे।