spot_img
HomeAssamGuwahati (Assam) : असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण...

Guwahati (Assam) : असम कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Several resolutions adopted in cabinet meeting

गुवाहाटी (असम) : आज असम कैबिनेट की हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री जयंतमल्ल बरुवा तथा स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। In this, it was decided to give land lease to 3,576 Khilanjiyas (indigenous residents) of the state.

As per the decision taken in the Cabinet, Assam State Secondary Education Board (SEBA) and Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) will cease to exist from now on. इन दोनों बोर्ड को मिलाकर असम राज्य शिक्षा परिषद का गठन किया जाएगा। फरवरी माह में राज्य सरकार का बजट सत्र आयोजित किया जाएगा।

The Cabinet approved reduction in registration fees for electronic vehicles. वहीं, राज्य के 10 जिलों में “आली आयेंग लृगांग” (असम की मिसिंग जनजाति का मुख्य और जातीय उत्सव है। यह कृषि से सम्बंधित उत्सव है, जो वसंत ऋतु के आगमन के समय मनाया जाता है।) के अवसर पर बंद का ऐलान किया गया है।

कैबिनेट द्वारा रास समितियों को राहत प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक रास समिति को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। यह सहायता तीन साल या उससे पुरानी रास समितियों को दी जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर