Tuesday, December 5, 2023
HomeFestivalsMumbai : छठ उत्सव महासंघ का 30th year

Mumbai : छठ उत्सव महासंघ का 30th year

मुंबई : मुंबई में छठ पूजा को पहली बार सार्वज़निक स्तर पर शुरू करनेवाली संस्था छठ उत्सव महासंघ इस बार 30th year मनाने जा रहा है। मुंबई में छठ पूजा के जनक कहे जानेवाले मोहन मिश्रा ने बताया की वो before the commencement of the Mahayagya for the welfare of the world सागर वंदना के साथ महायज्ञ की सुरक्षा महाबली बजरंगबली के ध्वजारोहण के साथ छठ पूजा के एक दिन पहले करते हैं।

छठ पूजा के संयोजक दिवाकर मिश्र ने बताया की जुहू चौपाटी स्थित छठ पूजा के सूर्य महायज्ञ में षष्ठी देवी की प्रसन्नता हेतु निसर्ग से विश्व कल्याणार्थ नवचण्डी पाठ, रामचरितमानस पाठ, सूर्य मंत्र जप, विस्तृत पूजा प्रकरण के साथ – साथ विधिवत् हवनादि कार्य किया जाता है। उपरोक्त सूर्य महायज्ञ के आचार्य श्री गौरीकान्त झा ने यज्ञ की विविध महत्ता बताते हुए निर्विघ्न तथा विधिवत् यज्ञ कराने के लिए कटिबद्ध हैं l रात्रि जागरण करते हुए आचार्य झा के साथ समस्त विद्वानों द्वारा षष्ठी देवी का राजोपचार पूजन भी हर्षोल्लास पूर्वक किया जाता है। Especially keeping this cultural heritage of Bihar intact मोहन मिश्रा ने बिहार तथा महाराष्ट्र के बीच संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन संबंधित coordination स्थापित करने का बेमिसाल प्रयत्न किया है l

BJP Chhath Puja Coordination Committee के संयोजक अमरजीत मिश्रा प्रशासन से मिलनेवाले सुविधाओं का जायज़ा छठ पूजा के एक दिन पहले लेंगे।

ज्ञातव्य है कि जुहू चौपाटी पर प्रतिवर्ष 5 लाख छठ व्रती जुटते हैं, जिसकी सेवा के लिए महासंघ के प्रमुख कार्यकर्ता राकेश सिंह, सनातन साह, विद्यासागर शास्त्री और अजीत सिंह लगे हुए है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर