धमतरी : त्योहारी सीजन के चलते थोक सब्जी मंडी श्यामतराई 13 नवंबर से बंद थी। तीन दिन बाद 16 नवंबर को मंडी खुली। After the opening of the market, the arrival of vegetables was as before. सब्जियाें की पर्याप्त आवक होने से स्थानीय सब्जी बाजार में सब्जियों की कीमत कुछ कम हुई है। कीमत कम होने से लोगों को राहत मिली है।
ठंड के मौसम में सब्जियों की कीमत कम रहती है। Due to the closure of the wholesale vegetable market Shyamatrai, the city’s vegetable market had become completely dependent on local arrivals. आवक कम होने के चलते सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी थी। थोक सब्जी मंडी के बंद होने के चलते दीवाली के दूसरे दिन सोमवार से ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, इससे लोगाें को बढ़ी हुई कीमत में सब्जियां खरीदनी पड़ी। तीन बाद 16 नवंबर को मंडी खुलने के बाद यहां सब्जियों की आवक बढ़ी है। थोक सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि दीवाली पर्व के चलते धमतरी थोक सब्जी मंडी 13 से 15 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। गुरूवार से मंडी खुली है। मंडी में सब्जियों की पर्याप्त आवक हुई है। आवक बढ़ते ही सब्जियों की कीमत कम होने लगी है।
मालूम हो कि शहर के सब्जी बाजार में तीन दिनों तक सब्जियों की कीमत बढ़ी हुई रही। In the market, barbatti is available at Rs 40 per kg, red vegetable at Rs 40 per kg, tomato at Rs 30 per kg to Rs 50 per kg, pumpkin at Rs 30 per kg, spinach at Rs 40 per kg to Rs 50 per kg, bitter gourd at Rs 40 per kg. kg, Capsicum Rs 40 per kg, Cabbage Rs 30 per kg, Cauliflower Rs 40 per kg, Parwal Rs 30 per kg, Peas Rs 50 per kg, Dhens Rs 50 per kg, Moonga Rs 60 per kg, Potato Rs 30 Per kg, onion was sold at the rate of Rs 40 per kg. आवक होने से अब सब्जियों की कीमत में 20 प्रतिशत तक की कमी आ गई है।