9.4 C
London
Sunday, June 4, 2023
Homecrime newsGhaziabad: आबकारी विभाग की होटलों ढाबों पर छापेमारी में अवैध शराब के...

Ghaziabad: आबकारी विभाग की होटलों ढाबों पर छापेमारी में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

अवैध रूप से ग्राहकों को बेच और पिला रहे थे अवैध शराब

गाजियाबाद:(Ghaziabad) आबकारी विभाग एंव थाना-कौशांबी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात में भोवापुर स्थित रेस्टोरेंट एंव ढाबों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। साथ ही अवैध रूप से शराब बेच रहे और ग्राहकों को पिला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि दिल्ली दरबार चिकन प्वाइंट एवं एवन होटल पर छापेमारी की गई। जहां पर पर मन बहादुर और मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों को अवैध रूप से शराब बेचते एंव शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 25 पौव्वा दिलखुश देशी शराब मसालेदार एंव 04 बोतल (प्रत्येक 375 एम.एल. ) ग्रीन लेबल व्हिस्की बरामद हुई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों एंव एवं दोनों रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध थाना कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर