फरीदाबाद : हरियाणा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार का दो गधों के साथ घूमने का फोटो वायरल होने के बाद चर्चा में बना हुआ है। किसी समय में आईएएस अधिकारी रहे प्रवीण कुमार इन दिनों फरीदाबाद में दो गधों को लेकर घूम रहे हैं।
प्रवीण कुमार हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं, अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं। यही नहीं जिस फरीदाबाद में वह दो गधों के साथ घूम रहे हैं, उसी फरीदाबाद के वह डीसी भी रहे हैं। प्रवीण कुमार 2001 बैच के आईएएस अधिकारी रहे। कई पदों पर रहने के बाद वह रिटायर हो चुके हैं। हरियाणा के पूर्व आईएएस प्रवीण कुमार फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा में दो गधों के साथ घूम रहे हैं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसके पीछे प्रवीण कुमार ने जो तर्क दिया उसके मुताबिक वह इन गधों के माध्यम से लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें। उनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने अचार विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं। 2001 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार जब प्रशासनिक सेवा में थे, तब भी वह अपने कई अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे। उनका अनोखा अंदाज हमेशा चर्चा में रहता था। अब रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक बार फिर सुर्खियां बटोरनीं शुरू कर दी है। अब वह लोगों को जागरूक करने के लिए गधों के साथ सडक़ों पर उतरे हैं। बडख़ल विधानसभा की गलियों में गधों को घूमा रहे हैं।