Entertainment : हैदराबाद में शूटिंग के दौरान अभिनेता अदिवी शेष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर घायल

0
42

Entertainment : मनोरंजन जगत से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। अभिनेता अदिवी शेष और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Actor Adivi Sesh and actress Mrinal Thakur) अपनी आगामी फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। यह हादसा हैदराबाद में एक बड़े और बेहद खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग के वक्त हुआ। बताया जा रहा है कि सीन की स्केल और इंटेंसिटी इतनी ज्यादा थी कि शूट के दौरान दोनों कलाकारों को चोट लग गई। इस खबर के सामने आते ही मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) के प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अदिवी शेष (actor Adivi Sesh) को शूटिंग के दौरान शरीर पर चोट आई, जबकि मृणाल ठाकुर के माथे पर हल्की चोट लगी। सौभाग्य से दोनों की चोटें गंभीर नहीं थीं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने बिना देरी के शूटिंग दोबारा शुरू कर दी। उनके इस पेशेवर रवैये और काम के प्रति समर्पण को देख टीम के सभी सदस्यों ने उनकी जमकर सराहना की। बता दें कि फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ का निर्देशन कर रहे हैं नवोदित निर्देशक शेनिल देव (director Shenil Dev)। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरपूर कहानी पर आधारित है, जिसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म से एक ताज़ा और रोमांचक सिनेमाई अनुभव मिलने की उम्मीद है।

फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग इस वक्त तेज़ी से जारी है और निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फिल्म क्रिसमस, यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त नजर आ रही हैं। वह जल्द ही अजय देवगन के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखाई देंगी। साथ ही, मृणाल अभिनेता अदिवी शेष (actor Adivi Sesh) के साथ फिल्म ‘डकैत’ में एक दमदार भूमिका निभा रही हैं, जो एक्शन और रोमांस से भरपूर कहानी लेकर आएगी।