11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomeINTERNATIONALDubai : अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत...

Dubai : अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप तय

दुबई: (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर जतिन कश्यप पर आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो मामलों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उल्लंघन के मामले 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच से सामने आए।कश्यप पर संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।आईसीसी ने एक बयान में कहा, “2022 में अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के दौरान ये उल्लंघन सामने आए हैं। संहिता के अनुच्छेद 4.6.6 के अनुसार, श्री कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन हैं।”

बता दें कि अनुच्छेद 2.4.6 में एसीयू द्वारा की गई किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए मजबूर औचित्य के बिना विफलता या इनकार, जिसमें ऐसी जांच के हिस्से के रूप में एसीयू द्वारा अनुरोधित किसी भी जानकारी और/या दस्तावेज को सटीक और पूरी तरह से प्रदान करने में विफलता शामिल है।वहीं, अनुच्छेद 2.4.7 में एसीयू द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो सबूत हो सकता है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर