धमतरी : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौ अगस्त शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज की शहर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में आंगापेन, डांग डोरी, जग जंवारा के साथ पारंपरिक परिधानों में सजा युवक-युवती रेला पाय करते हुए चल रहे थे। रैली में महापुरूषों की प्रतिमाओं से सजी आकर्षक झाकी शामिल रही। शोभायात्रा को देखने लोगों की भीड़ लगी रही।
विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन धमतरी के पुरानी मंडी प्रागंण में किया गया। सर्व आदिवासी समाज मगरलोड, नगरी, धमतरी, कुरूद के हजारों लोग विभिन्न वाहनों के माध्यम से बिलाई माता मंदिर के पास स्थित आदिवासी समाज भवन के सामने एकत्रित हुए जहां से पारंपरिक नृत्य करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर घड़ी चौक होते हुए सीधे पुरानी मंडी पहुंचे। शोभायात्रा के दौरान शहर में समाजजनों की भीड़ रही। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थल सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए। जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं विकास, विभाग, कृषि, मछली पालन, अंतः व्यवसायी विभाग के स्टाल था।
आदिवासी समाज की भूमिका सदियों से रही है : टंकराम वर्मा
मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग व धमतरी जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज का दिन अपनी एकरूपता को दिखाने का दिन है। आदिवासी समाज की भूमिका सदियों से रही है। इस समाज ने महान योद्धाओं को जन्म दिया है। आदिवासी प्रकृति पूजक के साथ मेहनतकश समाज है छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को यदि कोई सहेजने वाला समाज है तो वह आदिवासी समाज है। देश के प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के एक गरीब बेटे को मुख्यमंत्री व आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान किया है। केंद्र सरकार ने अपने बजट में 10 करोड़ की राशि आदिवासियों के बड़ी-बड़ी योजनाओं लागू की है। समाज में जो मांगी रखी है उसे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने कहा कि आदिवासियों के लिए यह दिवस महत्वपूर्ण दिवस है। प्राचीन सभ्यता को जीवित रखने का यह पर्व है। विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि यह दिन आदिवासियों के लिए गौरव का दिन है। आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी हैं। कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन मरई समेत विशेष रूप से आमंत्रित सामाजिक चिंतक एवं दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डा जितेन्द्र मीणा, कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी अंजनी वाष् र्णेय, जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, विनय कुमार पोयम, एसडीएम विभोर अग्रवाल, माधव सिंह ठाकुर, जयपाल, विश्राम दाउ, रमेश नागरची, जीवनलाल सोनवानी, शिवचरण नेताम, महेश रावटे सहित अन्य उपस्थित थे।