spot_img
HomeDehradunDehradun : सेकुलर सिविल कोड की हिमायत यूसीसी पर मुहर : मनवीर...

Dehradun : सेकुलर सिविल कोड की हिमायत यूसीसी पर मुहर : मनवीर चौहान

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले की प्राचीर से देश में सेकुलर सिविल कोड की घोषणा राज्य सरकार की ओर से बनाये गए यूसीसी को बल देने वाला वक्तव्य है। कांग्रेस के सामने यह सवाल हमेशा खड़ा रहेगा कि आखिर देश मे 75 साल बाद भी कम्युनल सिविल कोड को क्यों नही हटाया जा सका।

मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने विपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा ही समान नागरिक आचार सहिंता को मुस्लिम समुदाय के विरोध में साजिश का प्रचार कर भाजपा के खिलाफ एजेंडा चलाती रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे यूसीसी के गठन की प्रकिया के दौरान जब सुझाव लिए जा रहे थे तो कांग्रेस उसकी खामिया ढूंढने में लगी रही और वह इसे साजिश करार देने के लिए प्रचारित करती रही।

मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस को ही यह स्पष्ट करना है कि वह यूसीसी अथवा सेकुलर सिविल कोड की पक्षधर है? उन्होंने कहा कि खुद को धर्म निरपेक्ष कहने वाले कांग्रेस और कथित अन्य दल देश मे एक समान कानून चाहते हैं? उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को भड़काकर उनकी पैरवी करने के कांग्रेस के रवैये से देश का बहु संख्यक समाज भी भली परिचित है।

उन्होंने कहा कि समय की नजाकत है कि जो कानून देश को धर्म के आधार पर बांटे और समाज मे ऊंच नीच की भावना को प्रश्रय दे उसे देश और समाज हित मे हटाकर समान नागरिक कानून बनना ही चाहिए। उत्तराखंड सरकार की ओर से लाये गए यूसीसी मे सभी संविधान के अनुरूप सभी प्राविधान रखे गए हैं और विस्तृत अध्ययन के बाद ही बिल को अंतिम रूप दिया गया है। राज्य सहित देश भर में मुख्मयंत्री धामी के इस ऐतिहासिक फैसले की सराहना की गयी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर