Dandruff Treatment : डैंड्रफ से चाहिए निजात, तो इन 5 चीजों से करें इलाज

    0
    146

    डिस्क्रिप्शन- डैंड्रफ अगर समय रहते इसका सही इलाज नहीं कराया गया तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसे घरेलू इलाज से डैंड्रफ की छुट्टी हो सकती है।

    नीलम चौहान

    डैंड्रफ न केवल बालों की बल्कि झड़कर कपड़ों की सुंदरता खराब करते हैं। डैंड्रफ ड्राई स्किन के कारण होते हैं। इससे स्कैल्प पर खुजली होने लगती है, जिससे बाल झड़ना शुरू कर देते हैं। अगर समय रहते इसका सही इलाज नहीं कराया गया तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। पर कुछ ऐसे घरेलू इलाज भी हैं जिसकी मदद से डैंड्रफ की छुट्टी हो सकती है।

    नींबू का रस

    नींबू एक खट्टा फल है जिसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। डैंड्रफ के इलाज के लिए नींबू का रस बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी के अलावा साइट्रिक एसिड, फ्लेवोनॉयड और आयरन जैसे पोषक तत्वों का समावेश है। इससे बाल हेल्दी और डैंड्रफ मुक्त रहते हैं।

    दही

    विटामिन बी 5, प्रोटीन, कैल्शियम और फैटी एसिड्स से भरपूर दही स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है। रिसर्च के अनुसार दही में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ हटाने में मददगार हैं। यदि आप चाहें तो इसमें नींबू का रस या एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर अप्लाई करना चाहिए।

    एलोवेरा

    घर पर रहकर डैंड्रफ को हटाना चाहते हैं, तो एलोवेरा एक बेहतरीन आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट है। एंटी-इचिंग के गुणों से भरपूर एलोवेरा स्कैल्प से जलन से राहत दिलाते हैं। जलन और सूजन से छुटकारा दिलाने के लिए एलोवेरा में एंजाइम होते हैं। इसके अलावा एंटी फंगल के गुण स्कैल्प पर होने वाले दाग-धब्बों को हटाता है। इसे नींबू के रस या नारियल के तेल में मिलाकर लगाया जा सकता है।

    नारियल तेल

    नारियल तेल में विटामिन और खनिज का भंडार पाया जाता है, जो डैंड्रफ दूर करने में मददगार हैं। एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह तेल हेयर को मॉइस्चराइज करता है। पर इसके लिए यदि शुद्ध नारियल के तेल का इस्तेमाल बेहतर होगा। यह एक्जिमा का इलाज भी करते हैं जो डैंड्रफ का कारण बनते हैं।

    मुल्तानी मिट्टी

    ल्यूमिना, सिलिका और आयरन जैसे कई तत्वों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प पर जमी हुई गंदगी और मैल से छुटकारा दिलाता है। यह डेड और ड्राई स्किन को हटाता है। आपके स्कैल्प को डिटॉक्सीफाई करने के साथ मुल्तानी मिट्टी रूसी को कम करता है। डैंड्रफ हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर आधे घंटे के लिए स्कैल्प पर लगाएं। अब इसे धो लें।