spot_img

Chandigarh : पंजाबी सिंगर आर. नेत को मिली धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, मांगी एक करोड़ की फिरौती

चंडीगढ़ : (Chandigarh) गैंगस्टरों ने एक बार फिर से पंजाबी गायक को निशाना बनाते हुए फोन पर धमकी देकर फिरौती की मांग की है। पंजाबी गायक आर. नेत के मैनेजर रजिंदर पाल सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल्स आ रहे हैं। वह नंबर यूके का है।

शिकायत के साथ कुछ रिकॉर्डिंग्स भी भेजी गई हैं, जिनमें फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती का पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पंजाबी गायक आर. नेत अपने गीत तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी.. और तेरा यार डिफाल्टर तां होया…जैसे गीत गाकर चर्चा में आए थे।

पुलिस को दी गई शिकायत में रजिंदर पाल ने किसी भी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया है लेकिन एक चैनल से बातचीत में आर. नेत के मैनेजर ने लॉरेंस और रिंदा के नाम पर धमकी मिलने की बात कही है। आरोपितों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। गायक को दी गई धमकी में आरोपितों ने आर. नेत का गाना “तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी, पर दबदा कित्थे या” गाया। उन्होंने उक्त लाइन गाने के बाद कहा- असी दबाणा जाणदे हां। इसके बाद मामले की शिकायत मोहाली में पुलिस को दी गई है। जिस नंबर से सिंगर को कॉल आया था, वह किसी सुक्खी नाम के व्यक्ति का है।

Kathmandu : नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित...

Explore our articles