spot_img
Homecrime newsBuldhana : भीषण सड़क हादसे में छह की मौत

Buldhana : भीषण सड़क हादसे में छह की मौत

Buldhana: Six killed in a horrific road accident

कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना!
बुलढाणा: (Buldhana)
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा बुलढाणा में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर बैरियर से टकराकर पलट गई। जिससे कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रविवार सुबह की है। प्रथम दृष्ट्या कार हादसे की वजह कार का टायर फटना माना जा रहा है। खबर के अनुसार, कार हादसा बुलढाणा के शिवनी पिसा गांव के पास हुआ। एक कार में 13 लोग सवार होकर औरंगाबाद से शेगांव जा रहे रहे थे। बुलढाणा में कार के ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क पर रखे बैरियर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति, चार महिलाओं और एक युवती समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें औरंगाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच की कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है। बता दें कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हादसे की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मुंबई से नागपुर के बीच बना यह हाइवे 701 किलोमीटर लंबा है। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है, जिसमें 17 अंडरपास बनाए गए हैं। यह एक्सप्रेसवे 10 जिलों नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, अहमदनगर, नासिक, बुलढाणा, औरंगाबाद, जालना और ठाणे से होकर गुजरता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर