spot_img
HomekhelAUSTRALIA : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेन क्रिश्चियन ने की संन्यास की घोषणा

AUSTRALIA : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेन क्रिश्चियन ने की संन्यास की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और टी-20 खिलाड़ी डेन क्रिश्चियन ने संन्यास की घोषणा कर दी है। बिग बैश लीग (BBL) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। वह मई में 40 साल के होंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल ट्रेनिंग के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स के साथियों से कहा कि मैं BBL के इस सीजन के बाद संन्यास लूंगा।’ उन्होंने वनडे में 2012 में डेब्यू किया था। टी-20 में पहला मैच 2010 में और फर्स्ट क्लास में डेब्यू 2008 में किया था।

‘मैं कुछ यादगार पहलों का गवाह रहा हूं’
क्रिश्चियन ने आगे ट्विट में लिखा, ‘सिडनी आज मैच खेलने उतरेगी। उसके बाद आखिरी मैच है और बाद में फाइनल है। उम्मीद है कि हम इस सीजन में आगे बढ़ सकते हैं। मैंने कुछ चीजें हासिल की हैं और कुछ यादगार पल का गवाह रहा हूं। जिनका मैं एक बच्चे के रूप में सपना देखा करता था।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने इस मैच में दो विकेट लिए थे।

400 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं क्रिश्चियन
क्रिश्चियन टी-20 क्रिकेट में 405 मैच खेले चुके हैं और 22.87 की औसत से 5,809 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.17 का है।
इस दौरान उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन है। इन मैचों में उनके बल्ले से 384 चौके और 287 छक्के भी निकले हैं। उन्होंने 280 विकेट भी लिए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह डेक्कन चार्जर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कैसा रहा है क्रिश्चियन का प्रदर्शन?
क्रिश्चियन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 20 वनडे और 23 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 21.00 की औसत से 273 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में 14.75 की औसत से 118 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 20 विकेट और टी-20 में 13 विकेट झटके हैं। उन्होंने एक बार वनडे मुकाबले में पांच विकेट भी लिए हैं। वह दोनों फॉर्मेट में एक भी शतक और अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A क्रिकेट में क्रिश्चियन के आंकड़े
क्रिश्चियन ने 83 फर्स्ट क्लास मैच में 30.50 की औसत के साथ 3,783 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन नाबाद रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 53.77 का रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 120 मैच में 32.68 की औसत से 2,844 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर