Araria: नौ सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
116

अररिया:(Araria) भारत-नेपाल के सिमाई इलाके में घुरना थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से बाइक पर सवार दो युवकों को नौ सौ ग्राम गांजा के साथ जब्त किया।

दोनों युवक बाइक से नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था और इसी दौरान घुरना पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल भी जब्त किया।कार्रवाई शनिवार के शाम की बताई जाती है।

गिरफ्तार तस्कर सिमराहा थाना क्षेत्र के पूर्वी झिरूआ वार्ड संख्या एक का रहने वाला मो इमाम और मो मोइन है।दोनों गिरफ्तार तस्कर का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

एसएसबी और घुरना पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि सिमराहा के दोनों तस्कर नेपाल से गांजा के खेप ले जाने वाला है।जिसके बाद पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।दोनों गांजा का तस्कर बताया जाता है,जो नेपाल से थोड़ा-थोड़ा गांजा लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षित ठिकानों पर इसको जमा करते हैं और फिर गंतव्य स्थान तक पहुंचा डालते हैं।

लगातार कार्रवाई के बावजूद गांजा तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।कई बार इस इलाके में गांजा तस्करों द्वारा पुलिस और एसएसबी जवानों पर हमला भी पूर्व में किया गया है।