spot_img

Mumbai : नालासोपारा के दो स्कूलों में बम की अफवाह से खलबली

मुंबई : (Mumbai) पालघर जिले के नालासोपारा के श्रीपस्थ इलाके (Shripastha area of ​​Nalasopara in Palghar district) में स्थित दो स्कूलों में बुधवार की सुबह ई-मेल पर बम (bomb threat sent via email) से उड़ा देने की धमकी से खलबली मच गई। दोनों स्कूलों में छानबीन के बम की धमकी सिर्फ अफवाह साबित हुई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए दो स्कूलों, राहुल इंटरनेशनल स्कूल और मदर मैरी जूनियर कॉलेज (Rahul International School and Mother Mary Junior College) को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद दोनों स्कूलों को तत्काल खाली करवा दिया गया और बच्चों को छुट्टी दे दी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों स्कूलों में चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन बम न मिलने से सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी भरा ईमेल कहां से आया, इसकी गहन छानबीन साइबर पुलिस की टीम कर रही है।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles