spot_img
HomeGhaziabadGhaziabad : फतवा जारी करने वालों का इलाज सरकार कर रही है:...

Ghaziabad : फतवा जारी करने वालों का इलाज सरकार कर रही है: बीजेपी

गाजियाबाद : (Ghaziabad) गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से वो अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए. बागपत के भगौट गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक ने कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने होली पर दिए गए संभल के सीओ के बयान का समर्थन किया, साथ ही क्रिकेटर शमी के रोजा न रखने पर भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि संभल के सीओ अनुज चौधरी ने सही बात कही है. होली एक ऐसा त्योहार है जिसे मिल-जुलकर मनाया जाता है. विधायक ने कहा कि अगर किसी को रंग लगने से अपनी आस्था को ठेस पहुंचने का डर है, तो उसे त्योहार के दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए उन्हें घर पर ही रहना चाहिए.

‘फतवा जारी करने वालों का इलाज सरकार कर रही’
वहीं विधायक नंद किशोर गुर्जर ने रमजान में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने और मैदान में पानी पीने पर फतवा जारी होने पर कहा कि मौलाना बकवास कर रहे हैं. ऐसे मौलाना जो फतवे जारी करते हैं और शरीयत को मानते हैं, उन्हें सऊदी अरब चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां ऐसे फतवा जारी करने वालों का इलाज सरकार कर रही है.

AMU में होली को लेकर विधायक की तल्ख टिप्पणी
इसके साथ ही होली के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेलने की इजाजत न मिलने पर उठे सवाल पर विधायक ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि किसी की इतनी औकात नहीं है कि वह हमारी परंपराओं पर सवाल खड़ा करे. विधायक ने कहा कि ये योगी की सरकार है, यहां जिसे जो भाषा समझ में आती है, उसे उसी भाषा में समझाया जाता है. उन्होंने कहा कि पहले बड़े-बड़े लोगों के नाम से धरती हिलती थी, कोई अहमद तो कोई अंसारी होता था, लेकिन अब ऐसे लोगों की गलतफहमी योगी सरकार ने दूर कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अब भी गलतफहमी में है तो उसका दिमाग जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर