उल्हासनगर : (Ulhasnagar) उल्हासनगर में श्री संत सेना महाराज नाभिक युवा सेवा भावी संस्था तथा शर्मा नाई समाज सेवा संस्था द्वारा शनिवार को श्री संत सेना महाराज की पुण्यतिथि (Shri Sant Sena Maharaj’s death anniversary) मनाई गई। श्री संत सेना महाराज जी को सभी ने अभिवादन किया। जहां पर सभी समाज के भाई बहन उपस्थित थे। इस अवसर पर उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कलानी और ओएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता, लाइफ केयर अस्पताल के मालिक डॉ. शाहबुदीन शेख, संजय सिंह ‘चाचा’, भाजपा महेश सुखरमानी और एडवोकेट रुद्रमणि पांडे सभी आये हुए महानुभाव लोगों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में बहुत सारे समाज के लोग भारी संख्या मे उपस्थित थे, इस कार्यक्रम के आयोजक
संतोष सोनवणे, मुन्ना भाई शेख, दशरथ सूबेदार शर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक गौरीशंकर शर्मा, अशोक शर्मा (पत्रकार), गुड्डू शर्मा, उमेश सोनवणे, दीपक भदाने, सागर चंद्रकांत पगारे, शिवाजी वाघ, अनिल जैस्वाल तथा राहुल शर्मा जी थे।
Ulhasnagar : श्री संत सेना महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई
इससे जुडी खबरें