spot_img
HomelatestRajnandgaon : विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का आखिर कब मिलेगा लाभ...

Rajnandgaon : विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का आखिर कब मिलेगा लाभ : आशीष सोरी

रायपुर :(Rajnandgaon ) छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को घर से कॉलेज तक आने और कॉलेज से घर तक आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा देने की घोषणा की थी और सितम्बर महीने में इस सुविधा का लाभ देने की बात कही थी। युवा नेता आशीष सोरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल दागते हुए पूछा है कि, मुख्यमंत्री बतायें किआधा सितम्बर माह बीतने को है, आखिर विद्यार्थियों को निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ कब तक मिलेगा ?

सोरी नें आगे कहा कि, मुख्यमंत्री वाकई में विद्यार्थियों को यह सुविधा देना भी चाहते हैं या यह एक शिगूफा मात्र है। उनकी घोषणा को पूरे एक महीने होने को है, बावज़ूद अब तक विद्यार्थियों को उपरोक्त सुविधा मुहैया नही हो सकी है। जबकि कॉलेज में 16 अगस्त से कक्षाएँ लगनी शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में विद्यार्थियों की जेब रोज ही ढ़ीली हो रही हैं। निशुल्क परिवहन सुविधा के इंतजार में विद्यार्थी कक्षा जाना भी नही छोड़ सकते। कॉलेज खुलने के बाद से ही विद्यार्थी नियमित तौर पर बसों में अपने स्वयं के खर्च से आवागमन कर रहें हैं। सवाल यह भी है कि, जब तक निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ विद्यार्थियों को नही मिल जाता, तक उनके जेब से रोज हो रहें खर्च की भरपाई विद्यार्थियों को वापस कर, क्या भूपेश बघेल दरियादिली का परिचय दे सकेंगे। बघेल को यह घोषणा करनी ही नहीं थी या त्वरित रूप से विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाना था, ऐसे में तो उनकी कथनी और करनी दोनों ही में फर्क साफ नज़र आ रहा है।विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ समय पर नही मिल पाना शासन की सुस्त कार्यप्रणाली को दर्शाता है, और उनकी शासन व्यवस्था की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर भूपेश बघेल भोले- भाले विद्यार्थियों की भावना के साथ खिलवाड़ करने और उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर