spot_img

घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिय उपाय

प्रियंका जैन

भाग 1

जैसा की आप जानते है की हर घर में कोई न कोई वास्तु दोष अवश्य मिलता है। ऐसे में घर में कोई न कोई समस्या बनी रहती है। वास्तु दोष से घर में नकारात्मक उर्जा भी इकट्ठी होती रहती है, जो घर में कलह का कारण बन जाती है, तो साथ ही परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की हानी, पैसे के बचत न होने आदि समस्या उत्पन्न कर देती है। आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिससे आप घर में नकारात्मक उर्जा को खत्म कर सके।

  1. एक कटोरी में जल लेकर उसे तीन से चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुए पुरे घर में आम या अशोक के पतों से छिडक दें। इसके लिए आप गौमूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  2. घर में आप गुग्गूल की धूप जलाकर किसी भी मन्त्र का जप करते हुए पूरे घर में घुमाएं, ये भी नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करने का उत्तम उपाय है।
  3. शाम के समय घर के सभी कोनों में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें, कोनों की सफाई करके। नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने वाला माना गया है। आप पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है।

Bengaluru : भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 (Davis Cup Qualifiers Round 1 match between India and the Netherlands) मुकाबले...

Explore our articles