Washington/New York : ट्रंप ने “कम्युनिस्ट पागल” कहकर ममदानी को बनाया निशाना, न्यूयॉर्क को ‘बचाने’ का वादा

0
36

ममदानी बोले- ‘डरने वाला नहीं, ट्रंप लोकतंत्र की आवाज दबाना चाहते हैं’
वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क : (Washington/New York)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Democratic mayoral candidate Zohran Mamdani) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ममदानी को “कम्युनिस्ट पागल” (“communist lunatic”) बताते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क को ‘बर्बाद’ नहीं करने देंगे और इसे दोबारा “महान” बनाएंगे, जैसा उन्होंने अमेरिका को बनाया था।

ट्रंप ने बुधवार को अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ स्पेशल पर लिखा, “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति हूं और इस कम्युनिस्ट पागल को न्यूयॉर्क को तबाह नहीं करने दूंगा। मेरे पास सारे विकल्प और ताकत है। मैं न्यूयॉर्क को फिर से महान बनाऊंगा। ”ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर न्यूयॉर्क के लोग ममदानी का समर्थन कर रहे हैं, तो वे पागल हैं। वह पूरी तरह से एक सच्चे कम्युनिस्ट हैं। वह ग्रॉसरी स्टोर और डिपार्टमेंटल स्टोर को सरकारी नियंत्रण में लेना चाहते हैं। यह पागलपन है।”

ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि यदि ममदानी मेयर बने और “सही व्यवहार नहीं किया,” तो न्यूयॉर्क को मिलने वाले फेडरल फंड को रोका जा सकता है। न्यूयॉर्क को फेडरल कार्यक्रमों के जरिए सालाना $100 अरब डॉलर से अधिक की सहायता मिलती है। वहीं, ममदानी ने अपमे जवाब में कहा “मैं डरूंगा नहीं”। उन्होंने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की “कम्युनिस्ट विचारधारा” से नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस बात का आदी हो गया हूं कि राष्ट्रपति मेरी शक्ल, मेरी आवाज़, मेरी पहचान और मेरे मूल को लेकर टिप्पणियाँ करेंगे। लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे इसे लोकतंत्र कहिए या लोकतांत्रिक समाजवाद, इस देश में ईश्वर की हर संतान के लिए धन का बेहतर वितरण जरूरी है। ”इससे पहले, ट्रंप ने मंगलवार को यह भी कहा कि अगर ममदानी निर्वाचित होने के बाद फेडरल इमीग्रेशन एजेंसी आईसीई को शहर में काम करने से रोकते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह तब कहा था जब ममदानी ने वादा किया कि यदि वे न्यूयॉर्क के मेयर बनते हैं, तो वे “फासीवादी आईसीई को शहर से बाहर निकाल देंगे”।