Virar : सुप्रीम एंपरर बिल्डिंग के रहवासियों से न्यू घरपट्टी के नाम पर हो रही लूट

0
97

विरार : (Virar) न्यू घरपट्टी के नाम पर वसई विरार महानगरपालिका के अधिकारी व नेताओं की मिली भगत से रहवासियों के साथ लूट हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम एंपरर बिल्डिंग के रहवासियों से न्यू घरपट्टी के नाम पर हो लूट हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नायगांव क्षेत्र में डॉन बॉस्को स्कूल के पीछे स्थित सुप्रीम एंपरर नामक बिल्डिंग के रहवासियों से न्यू घरपट्टी लगाने के नाम पर मनपा सहायक आयुक्त समीर भूमकर और घरपट्टी अधिकारी राजेंद्र कदम के आदेश पर गीता मोटे, चेतन घरात लूट रहे हैं।

चेतन घरात पर लोगों को गुमराह कर लूटने का आरोप

BVA कार्यकर्ता चेतन घरात पर नायगांव पूर्व में पूर्व सभापति कन्हैया बेटा भोईर और पूर्व उपमहापौर नारायण मानकर के साथ मिलकर स्थानीय रहवासियों से जबरन घरपट्टी (maintenance fee) वसूलने का आरोप लगा है।
1 BHK फ्लैट धारकों से 17,000 रुपये और 2 BHK वालों से 22,000 रुपये की मांग की जा रही है। आरोप है कि यह वसूली अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है, जबकि इन सोसाइटियों को बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।

“घरपट्टी नहीं दी तो घर सील करने की धमकी

रहवासियों का आरोप है कि चेतन घरात और उनके साथियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो पानी और बिजली जैसी जरूरी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी। यहां तक कि अधिकारियों जैसे सहायक आयुक्त समीर भूमकर (Sameer Bhumkar) और घरपट्टी अधिकारी राजेंद्र कदम (Rajendra Kadam) ने भी नेताजी का नाम लेकर दबाव बनाने की कोशिश की।

जनता सहमी, जवाबदेही कोई नहीं

रहवासी सवाल कर रहे हैं कि जो लोग दिनभर काम कर देर रात घर लौटते हैं, वे कैसे अचानक बुलाई गई मीटिंगों में शामिल होंगे और इन मुद्दों पर अपनी बात रख पाएंगे। मीटिंगों में कोई नेता का सहारा लेता है तो कोई मीडिया के पास पहुंचता है, लेकिन फ्लैट धारकों को न्याय कौन देगा, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है।