Varanasi: वाराणसी में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मिस्त्रियों की मौत

0
307

वाराणसी:(Varanasi) वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र (Lalpur police station area of Varanasi) के पांडेयपुर पंचकोसी मार्ग पर बुधवार को निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मिस्त्रियों की मौत हो गयी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को तत्काल दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर पंचकोसी मार्ग पर स्थित एक तीन मंजिला मकान के ऊपर एक और तल का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान छत का एक हिस्सा गिरने से वहां काम कर रहे दीपक जायसवाल (42) और छोटई (40) नीचे आंगन में गिर पड़े।

पुलिस के अनुसार, बुरी तरह से घायल दोनों मिस्त्रियों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here