New Delhi : ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

0
18

नई दिल्ली : (New Delhi) ग्लोबल मार्केट (Global markets) से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार होता रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों के संबंध में फैसला लेने के पहले अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान सतर्क मुद्रा में सीमित दायरे में कारोबार करते रहे। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,606.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,333.96 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) आज फिलहाल 0.05 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 45,757.95 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार (European markets) में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,195.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.01 प्रतिशत टूट कर 7,818.22 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 419.62 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 23,329.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के 9 बाजार में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। कोस्पी इंडेक्स (Kospi index) 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,422.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 104.95 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,524.69 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत फिसल कर 4,325.07 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत टूट कर 1,306.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,381 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स (Nikkei index) 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,964 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। फिलहाल ये सूचकांक 383.49 अंक यानी 1.45 प्रतिशत उछल कर 26,822 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,877.55 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,966.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।