Varanasi : बाबा विश्वनाथ के दरबार में साढ़े सात लाख से अधिक शिवभक्तों ने लगाई हाजिरी

0
128

दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं का टूटा पिछला रिकार्ड

वाराणसी : महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को काशीपुराधिपति के दरबार में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पिछले वर्षो में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का रिकार्ड भी टूट गया है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार शाम पांच बजे तक सात लाख, 57 हजार 541 शिवभक्तों ने दरबार में दर्शन पूजन कर लिया था। सुबह 06 बजे तक एक लाख 78 हजार,561,सुबह 09 बजे तक तीन लाख 88 हजार 006,पूर्वाह्न दस बजे तक चार लाख 53 हजार 270,पूर्वाह्न 11 बजे तक चार लाख 94 हजार 93,दोपहर 12 बजे तक पांच लाख 42 लाख 120,अपराह्न एक बजे तक पांच लाख 98 हजार 11,दो बजे तक 06 लाख 56 हजार 791,अपराह्न तीन बजे तक 06लाख 82 हजार 414,शाम चार बजे तक सात लाख 26 हजार 123 भक्तों ने दर्शन पूजन कर लिया था।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पांचों द्वार पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार सुबह से लगी हुई है। मंदिर के गर्भगृह के चारों द्वार पर लगाए गए तांबे के पात्र से ही लोग जलाभिषेक कर रहे हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पेयजल चिकित्सा की टीमें और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर लोगों को दर्शन कराने में सहयोग किया जा रहा है। किसी प्रकार की कहीं गंदगी न हो श्रद्धालुओं को फिसलन का सामना न करना पड़े, इसके लिए निरंतर सफाई की टीमें गर्भ गृह से लेकर पूरे धाम की सफाई व्यवस्था में लगी हुई है। दर्शन व्यवस्था के लिए जगह-जगह एलईडी वॉल लगाकर भी दर्शनार्थियों को बाबा का दर्शन कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाओं में वृद्धजनों के लिए व्हीलचेयर और ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है।