New Delhi : इंडिगो जनवरी 2026 में एथेंस के लिए शुरू करेगी छह साप्ताहिक सीधी उड़ानें

0
16

नई दिल्‍ली : (New Delhi) भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (India’s largest budget airline IndiGo) अगले साल जनवरी से यूनान की राजधानी एथेंस के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। एयरलाइन ने सोमवार को यहां यह घोषणा की कि वह जनवरी 2026 से एथेंस, के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि वह इस उड़ान के लिए अपना पहला एयरबस ए-321 एक्सएलआर विमान तैनात करेगी, जिसकी आपूर्ति इस साल के अंत तक होने वाली है। इंडिगो के लिए एथेंस, भारत का पहला आगामी एयरबस ए321 एक्सएलआर विमान सेवा प्रदान करने वाला पहला गंतव्य होगा।

एयरलाइन ने कहा कि 2025 के अंत तक उसको ये विमान प्राप्त होने की उम्मीद है, जनवरी 2026 से एथेंस के लिए छह साप्ताहिक सीधी उड़ानें शुरू होंगी, जो नियामक अनुमोदन के अधीन हैं।

एयरलाइंस ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी के मुताबिक इसके साथ ही इंडिगो भारत और यूनान (India and Greece) के बीच सीधी उड़ानें प्रदान करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन जाएगी। एयरलाइन ने कहा कि उचित मंजूरियां मिलने के बाद वह एथेंस को दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) दोनों से जोड़ने का इरादा रखती है।