ULHASNAGAR : कैंसर मरीजों के लिए रोटरी क्लब ने इकट्ठे किए 1 करोड़

0
296

रोटरी क्लब सदस्यों ने पैदल चलकर कैंसर मरीजों के लिए इकट्ठे किए धन

पत्रकार वार्ता में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैलाश जेठानी ने दी जानकारी

उल्हासनगर : पिछले 23 वर्षों से उल्हासनगर में किए गए सामाजिक कार्यों से ना केवल उल्हासनगर बल्कि ठाणे जिले में अपनी अलग और विशेष पहचान बना चुकी रोटरी क्लब ऑफ विट्ठलवाड़ी के वर्ष 2022-23 के आधिकारिक क्लब विजिट के दौरान रोटरी क्लब द्वारा बुधवार दिनांक 23 नवंबर को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था,जहां रोटरी क्लब जिला 3142 (ठाणे) के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैलाश जेठानी द्वारा पत्रकारों से संवाद साधते हुए उन्हें रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले जनहित कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ विट्ठलवाड़ी के ब्रोशर का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर श्री जेठानी के साथ-साथ रोटरी जिला महासचिव विजय शेटे, जिला प्रशासन सचिव गुल आडवाणी, असिस्टेंट गवर्नर व मीडिया संयोजक नीलेश वजीरानी, रोटरी क्लब ऑफ विट्ठलवाड़ी के अध्यक्ष गणेश क्षीरसागर, सचिव सतीश जेसवानी, पूर्व अध्यक्ष राजेश पुरस्वानी व रोटरी क्लब से जुड़े शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, व्यापारी आदि रोटेरियन उपस्थित थे।


अपने संबोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैलाश जेठानी ने कहां कि रोटरी व्यापारी और पेशेवर लोगों की 117 वर्ष पुरानी अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जो ‘स्वयं से ऊपर सेवा’ के आदर्श वाक्य पर कार्य करती है। रोटरी इंटरनेशनल के 200 देशों में कुल 36000 क्लब है और 12 लाख लोग रोटरी से जुड़े हुए है। रोटरी इंटरनेशनल की चैरिटेबल शाखा रोटरी फाउंडेशन 1986 से पोलियो उन्मूलन के लिए अथक रूप से काम कर रहा है, जिसके चलते यह वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल का एक प्रमुख सदस्य बन चुका है। पोलियो से लड़ने के लिए दुनिया भर में खर्च किए गए 9 बिलियन डॉलर में से अकेले रोटरी फाउंडेशन ने लगभग 2 बिलियन डॉलर का योगदान दिया हैं। इसके साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में रोटरी इंटरनेशनल कार्य कर रही है। रोटरी क्लब जिला 3142 (ठाणे) का गठन वर्ष 2016 में जिला 3140 (मुंबई व ठाणे) को विभाजित कर किया गया। वर्तमान में रोटरी क्लब जिला 3142 (ठाणे) से ठाणे जिले के 105 रोटरी क्लब जुड़े हुए है। रोटरी क्लब द्वारा नियमित रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में बेमिसाल काम किए जाते रहे है, परंतु रोटरी क्लब के सदस्य अक्सर उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक नहीं पहुंचाते। उसी में बदलाव लाने के लिए उन्होंने पत्रकार परिषद् का आयोजन किया है जैसे कि मीडिया के जरिए आम नागरिकों तक रोटरी के कार्यों को पहुंचाया जा सके। उन्होंने साथ ही बताया कि उनके गवर्नर बनने के बाद उन्होंने फैब 10 कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें डिजिटल वॉकथॉन एक था। डिजिटल वॉकथॉन ऐसा कार्यक्रम है, जिससे आपके द्वारा पैदल चले गए क़दमों के अनुसार कुछ पैसे मिलते है और उसी पैसों को किसी जरुरतमंद के इलाज में कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।