Pithoragarh : गौनखागाड़ नदी का वैली ब्रिज तीन दिन में तैयार, आवाजाही के लिए रिलॉन्च

0
28

पिथौरागढ़ : (Pithoragarh) गौनखागाड़ नदी (Gaunkhagad river) में वॉशआउट हो चुके वैली ब्रिज (valley bridge) को बीआरओ ने मात्र तीन दिन में पुनर्निर्माण कर शनिवार को आवाजाही के लिए रिलॉन्च कर दिया। बीआरओ के कमान अधिकारी अभय नाथ सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की ओर से आगामी 10 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। बीआरओ और उपजिलाधिकारी मुनस्यारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे।

अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह (Additional District Magistrate Yogendra Singh) ने बताया कि गौनखागाड़ नदी में वॉशआउट हो चुके वैली पुल की निरंतर मॉनिटरिंग के चलते इस पुल को आज आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया गया है। गौनखागाड़ में वैली ब्रिज निर्माण करने में बीआरओ के कर्मचारी को तीन दिन लगे हैं। उन्होंने बीआरओ, जिला प्रशासन की ओर से किए गए कार्य की सराहना भी की है।