उज्जैन : गुदरी बाजार स्थित न्यू अवंतिका सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कर्मचारी ने मिलकर खाताधारकों के लाखों रुपयों का गबन किया और संस्था में ताला लगा दिया। महाकाल पुलिस ने खाता धारकों की रिपोर्ट पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आसमां बी पति बशीर खान 35 वर्ष निवासी मिल्कीपुरा कोतवाली के पीछे ने न्यू अवंतिका सहकारी साख संस्था गुदरी बाजार में वर्ष 2016 में 500 रुपये जमा कर खाता खुलवाया और बाद में संस्था के अध्यक्ष आदिल खान, उपाध्यक्ष अंजुम बी व कर्मचारी मो. साकीर के कहने पर 6 लाख से अधिक की एफडी कराई थी। उस दौरान अध्यक्ष आदिल खान ने एफडी पर अधिक ब्याज का लालच दिया था। एफडी की समयावधि पूरी होने पर आसमां बी रुपये लेने संस्था में गई तो आदिल व अंजुम बी ने दो माह बाद आने को कहा और बाद में संस्था बंद हो गई। आसमां ने पुलिस को बताया कि संस्था के खाताधारकों द्वारा रुपये वापस लौटाने का दबाव बनाया तो मो. साकीर ने 14 जनवरी 2018 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इधर थाने में अफसाना बी, सलीम, जुलेखा, तस्लीम ने भी संस्था के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की जिसकी जांच के बाद पुलिस ने संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।