Wednesday, September 27, 2023
HomelatestUdhampur : अचानक पहाड़ से गिरा मलबा, ट्रक में सवार चार लोगों...

Udhampur : अचानक पहाड़ से गिरा मलबा, ट्रक में सवार चार लोगों की मौत

उधमपुर/बनिहाल: (Udhampur/Banihal) जिला रामबन के बनिहाल क्षेत्र (Banihal area of district Ramban) में स्थित सलारड शेरबीबी के पास अचानक पहाड़ से मलबा गिरने से उसकी चपेट में एक ट्रक आकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे ट्रक में सवार 4 लोगों की मौत हो गई।
जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक ट्रक (जीके-03जे-0312) जब बनिहाल के पास सलारड, शेरबीबी नामक स्थान पर पहुंचा, तभी अचानक पहाड़ से मलबा आ गया तथा वह ट्रक उसकी चपेट में आकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय एनजीओ व लोगों की मदद से राहत कार्य प्रारंभ किया। तेजी से कार्य करते हुए मलबा से चार लोगों के शव बरामद किए, जिन्हें एसडीएच बनिहाल में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में रेडवानी निवासी ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42) तथा उसका भाई मोहम्मद अल्ताफ गारू, त्राल, श्रीगुफुरा, अनंतनाग निवासी इरफान अहमद (33) तथा शौकत अहमद (29) की मौत हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर