spot_img
HomeINTERNATIONALTokyo : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने...

Tokyo : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, युद्ध के समाधान के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे

टोक्यो: (Tokyo) जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध के समाधान के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।पिछले साल यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पहली बार जेलेंस्की और मोदी की मुलाकात हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे दोनों नेताओं की सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बातचीत हुई। यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध दुनिया का एक बड़ा मुद्दा है। वे इसे सिर्फ अर्थव्यवस्था और राजनीति का मुद्दा नहीं मानते, उनके लिए यह मानवता का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि भारत और वे स्वयं भी युद्ध की समस्या के समाधान के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

मैक्रों व गुटेरेस से हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान बैस्टिल दिवस के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आगामी फ्रांस यात्रा पर चर्चा हुई। साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी में प्रगति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी मिले। भारतीय प्रधानमंत्री ट्वीट कर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ हुई अपनी बातचीत को शानदार करार दिया।

जर्मनी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय घटनाक्रम एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारतीय विदेश मंत्रालय के ट्वीट में जानकारी दी गयी कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन एवं समीक्षा की। साथ ही क्षेत्रीय घटनाक्रमों एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर