
ठाणे : ठाणे मनपा परिवहन सेवा द्वारा एसी बस सेवा नियमित तौर पर उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अन्य परिवहन सेवाओं की अपेक्षा इसके किराए अधिक थे। इस कारण यात्रियों का झुकाव टीएमटी एसी बसों की ओर नहीं था। इस समस्या को देखते हुए ठाणे मनपा प्रशासन ने एसी बस किराए में कमी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से जहां टीएमटी के रोजाना उत्पन्न में बढ़ोतरी होगी, तो वहीं नागरिकों को भी फायदा मिलेगा। इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा कि एसी बसों के किराए में कमी की गई है और परिवहन सेवा को बेहतर बनाए रखने के लिए जल्द ही परिवहन बेड़े में एसी बसें भी शामिल की जाएंगी।
जानकारी के अनुसार ठाणे से बोरीवली के लिए टीएमटी की जो एसी वोल्वो बसेज चल रही थी, उसका किराया 2 किमी तक 22 रुपए था। वही इतनी ही दूरी के लिए बेस्ट बसों का किराया 6 रुपए और एनएमएमटी का किराया केवल 10 रुपए था। इस स्थिति को देखते हुए परिवहन समिति सभापति विलास जोशी ने प्रशासन के समक्ष यह सुझाव दिया कि एसी बसों के किराए में कमी की जाए। इसे मान्य करते हुए अब एसी बस के किराए को टीएमटी प्रशासन ने प्रति 2 किमी 10 रुपए कर दिया है। दूसरी ओर टीएमटी एसी बसों के किराए 40 किमी के लिए पहले 105 रुपए था। इसमें भी कमी कर उसे 89 रुपए कर दिया गया है। ठाणे मनपा आयुक्त बांगड़ ने विश्वास व्यक्त किया है कि किराए में कमी के बाद परिवहन सेवा को आम नागरिकों का निश्चित तौर पर प्रतिसाद मिलेगा।
टीएमटी परिवहन बेड़े में चरणबद्ध क्रम में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाने वाली है। आने वाले समय में 123 बसें परिवहन बेड़े में शामिल होगी, जिसमें 45 स्टैंडर्ड 16 मिडी बस को मिलाकर कुल 71 वातानुकूलित बसें शामिल की जाएगी। दूसरी ओर दस स्टैंडर्ड बस और 42 मिडी को मिलाकर कुल 52 सर्वसाधारण बसें चरणबद्ध क्रम में परिवहन बेड़े में शामिल की जाएंगी। वहीं वातानुकूलित 26 बस शहर के आंतरिक भागों में तथा शेष 45 स्टैंडर्ड बसें ठाणे शहर के बाहर घाटकोपर, नवी मुंबई व पनवेल मार्ग पर चलाए जाने की योजना बनाई गई है। बांगर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के परिवहन बेड़े में शामिल होने से डीजल बसों को बाहर कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं निश्चित तौर पर इस पहल से परिवहन सेवा के रोजाना उत्पन्न में बेहतर बढ़ोतरी संभव हो पाएगी।