ठाणे: (Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) में कोविड-19 महामारी का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,415 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले का पता सोमवार को चला। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या नौ है।
अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार को किसी मरीज की मौत न होने की वजह से जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,971 पर स्थिर रही।
उन्होंने कहा कि अब तक 7,36,208 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं।