New Delhi : दोहरा शतक मारने की करूंगा कोशिश’, रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी का अगला लक्ष्य

0
31

नई दिल्ली : (New Delhi) इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में 143 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने अगले लक्ष्य को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह अगले मैच में 200 रन मारने की कोशिश करेंगे।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट (Indian Under-19 cricket) टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (young batsman Vaibhav Suryavanshi) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में सबसे तेज शतक जड़कर नया कीर्तिमान बनाया। सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में शतक पूरा किया और पाकिस्तान के कामरान गुलाम द्वारा 2013 में बनाए गए 53 गेंदों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवा बल्लेबाज ने मैच में 78 गेंदों पर 143 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

अपने रिकॉर्डतोड़ शतक को लेकर बात करते हुए वैभव बताया है कि उनका अगला लक्ष्य दोहरा शतक लगाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) की ओर से रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में वैभव ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि 100 बनाने के बाद मैंने रिकॉर्ड बनाया है, हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया।

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Indian Test captain Shubman Gill) से वैभव सूर्यवंशी को काफी इंस्पिरेशन मिली है। गिल ने जब इंग्लैड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक लगाया तो वैभव वहां मौजूद थे। वैभव ने कहा, ‘काफी इंस्पिरेशन मिला उनसे, मैने गेम देखा, 100 और 200 बनाने के बाद भी उन्होंने गेम छोड़ा नहीं और टीम को आगे ले गए।’

143 रन पर आउट होने को लेकर वैभव ने कहा, ‘मैं और लंबा कर सकता था क्योंकि काफी टाइम था मेरे पास, 20 ओवर बचे थे। अपनी पारी को लंबा कर सकता था। एक शॉट था जो मैं 100 प्रतिशत नहीं दे पाया जिसकी वजह से मैं आउट हो गया। ‘वैभव सूर्यवंशी ने अपने अगले लक्ष्य को लेकर कहा, ‘अगले मैच में ट्राई करूंगा कि 200 करूं और पूरे 50 ओवर खेलूं। जितने मैं रन करूं उतना टीम को फायदा होगा तो अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा पूरा मैच खेलूं, यही मेरा फोकस रहेगा।

सीरीज में शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज (Youth ODI series) में वैभव सूर्यवंशी बेहतरीन फॉर्म में हैं। चौथे वनडे से पहले युवा बल्लेबाज ने 48, 45 और 86 रन बनाए थे। चौथे मैच में 143 रन की पारी खेलने के साथ वह सीरीज में अबतक कुल 322 रन बना चुके हैं। बात करें इस सीरीज की तो पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने चौथे मैच में जीत के साथ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।