Srinagar : हमें कुलगाम जाने से रोक दिया गया है- इल्तिजा मुफ्ती

0
76

श्रीनगर : (Srinagar) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उन्हें कुलगाम जाने से रोक दिया गया है जहां रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो युवकों के शव बरामद किए गए थे।

एक्स के माध्यम से इल्तिजा मुफ्ती (leader Iltija Mufti) ने कहा कि एक बार फिर हमारे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। इतनी मनमानी की जा रही है कि उन्हें हमें सूचित करने की भी शिष्टता नहीं है। मैं कुलगाम जाना चाहती थी जहां रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो युवकों के शव आखिरकार मिले हैं।