सोनीपत:(Sonipat ) सोनीपत में एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई। गीता भवन चौक से सारंग रोड की ओर आते समय चोरी हुई घटना पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
सोनीपत शहर में सारंग रोड पर भीम नगर निवासी पुष्पा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रिक्शा में सवार होकर गीता भवन चौक से सारंग रोड की ओर अपने घर के लिए जा रही थी। रास्ते में उसकी सोने की चेन चोरी हो गई। जब वह अपने घर पहुंची तो उसको चोरी का पता लगा। पुष्पा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। चोर का पता लगाने के लिए रास्ते में लगे सीसी टीवी की फुटेज देखी जा रही है।